Jio Portable Smart AC: हाल ही में एक रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि जिओ बहुत जल्द अपना पहला Jio Portable Smart AC मार्केट में लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह 0.5 तन से लेकर 0.75 तन कैपेसिटी के साथ आएगा. और इसकी कीमत भी सिर्फ 2099 तक बताई जा रही है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है जिओ की यह स्मार्ट एक काफी सारे फीचर्स के साथ आ सकती है जैसे 3D एयर फ्लो, फ़ास्ट कॉलिंग, एयर पुरीफिकेशन आदि जैसे फीचर्स के साथ आएगी.
बताया जा रहा है कि यह काफी कम बिजली कंज्यूम करेगी, और यह गर्मियों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक भी साबित होगी. तो चलिए देखते हैं जिओ के इस Jio Portable Smart AC के सारे अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आगे इस लेख में. और आपको यह भी बताएंगे कि यह मार्केट में कब तक लॉन्च हो सकता है…

सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखिए
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं, बताया जा रहा है कि जिओ बहुत दिन अपनी पहली Jio Portable Smart AC मार्केट में लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि यह फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आएगी और यह 0.5 तन से लेकर 0.75 तन की कैपेसिटी में देखने को मिल सकती है. और इसमें आपको कम बिजली कंज्यूम करने वाला कंप्रेसर भी देखने को मिलेगा.
अब बात करूं फीचर्स की तो बताया जा रहा है कि इसमें आपको कई सारे कॉलिंग मोड देखने को मिलेंगे साथ ही में एयर पुरीफिकेशन, एंटीबैक्टीरियल डस्ट फिल्टर, दे ह्यूमिडिटी फायर, रिमोट कनेक्टिविटी, ऑटो टेंपरेचर सेंसिंग, ऑटो रीस्टार्ट, सेल्फ डायग्नोसिस आदि जैसे भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
लेकिन आपको बता दे यह सारी जानकारी सिर्फ अभी रिपोर्ट द्वारा पब्लिश की गई है अभी तक जियो ने इसको लेकर कोई भी ऑफिसर अपडेट जारी नहीं की है, जैसे ही इससे रिलेटेड कोई भी जानकारी अपडेट होगी तो हम आपको तुरंत कंफर्म कर देंगे.
कब तक हो सकती है लॉन्च
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं जिओ की यह Jio Portable Smart AC मार्केट में 2026 की गर्मियों में लॉन्च हो सकती है. और बात करूं कीमत की तो बताया जा रहा है कि यह मात्र 2099 कीमत में लांच होगी और इस कीमत में आपको काफी तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे.