Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा की सबसे पसंद की जाने वाली कार इस समय बोलोरो, स्कॉर्पियो, या SUV 700 नहीं महिंद्रा की Mahindra Thar ROXX है. बता दूं इसकी डिमांड इस समय भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है और इसका डिलीवरी टाइम भी 6 से 8 महीने का है. बता दो इसमें दो लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है और यह मैक्सिमम 162 PS की मैक्सिमम पावर और 330 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है.
और बताया जा रहा है कि यह मात्र 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को छू लेती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा से 180 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. इसमें आपको कई सारे ऑफ रोड फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे Crawl‑Smart, IntelliTurn, Brake‑locking differential, Mechanical/electric locking rear differential, reinforced underbody, heavy-duty skid plates, tow hooks, roof‑rack, auxiliary lamps आदि जैसे ऑफ रोड फीचर्स देखने को मिल रहे हैं.

मिलेगा 2 लीटर का पावरफुल इंजन
बता दूं महिंद्रा की इस Mahindra Thar ROXXमें आपको 2 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, ऑफिशियल रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं इसमें 162PS की मैक्सिमम पावर और 330nm का मैक्सिमम टॉर्शनेट कर सकती है. इसमें आपको 6 मैन्युअल स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं, और यह मात्र 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा से 180 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.
आपको बता दूं इसमें आपको 55 लीटर कैपेसिटी वाला बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यह हाईवे पर आराम से 17 किलोमीटर से 18 किलोमीटर का माइलेज निकल सकती है.
इंटीरियर फीचर देखिए
इंटीरियर फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको डुएल टोन केबिन डैशबोर्ड, वॉश टेबल फ्लोर मैट्स, सनरूफ, वेंटीलेटर प्लस पावर फ्रंट सीट, 9 स्पीकर हरमन कार्डो साउंड सिस्टम आदि जैसे कई सारे इंटरनल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, वही बात करूं एक्सटीरियर फीचर्स की तो इसमें आपको Unique ROXX badging, decals, blacked-out 6-slat grille, matte-hood decal, fender LED DRLs, new skid plates, 17″ or optional 19″ alloys & tyres जैसे एक्सटर्नल फीचर देखने को मिल रहे हैं.
फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ
आपको बता दो महिंद्रा की इस Mahindra Thar ROXX पर फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिल जाती है इसमें आपको 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, hill-hold, टायर प्रेशर माउंटिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और Level 2 ADAS देखने को मिलता है जिसके अंदर आपको कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
ऑन रोड कीमत देखिए
आपको बता दो इस समय Mahindra Thar ROXX के बेस वेरिएंट MX1 Petrol MT 2WD की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.99 लाख रुपया के आसपास है और आरटीओ इंश्योरेंस और आदर चार्ज के बाद दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 15.45 लाख रुपया के आसपास पड़ रही है.